Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। युवक द्वारा कमरे में फांसी लगाकर सुसाइड करने की खबर सामने आयी है। इस सम्बंध में नापासर पुलिस थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 13 अगुणा बास सींथल में 15 अगस्त की है। इस सम्बंध में नापासर पुलिस थाने में सींथल निवासी लेखराम ने रिपोर्ट दी है। परिवादी ने बताया कि उसका बेटा अनिल जो कि मानसिक रूप से बीमार था।
15 अगस्त को जब परिवादी ने उठाने के लिए कमरे का दरवाजाय बजाया लेकिन दरवाजा पर कोई हलचल नहीं हुई। जिसके बाद दरवाजा तोड़ तो अनिल गमछे से कमरे में पंखे से फंदे पर झुलता हुआ मिला। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।