राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर जिले में लगातार आत्महत्याआों की खबरों से हर कोई चिंतित है। ऐसी ही खबर व्यास कॉलोनी क्षेत्र से सामने आयी है। जहां पर 35 वर्षीय युवक ने अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली है।
घटना 28 दिसम्बर की शाम को 6 बजे के आसपास अशोक नगर जयपुर रोड़ की है। इस सम्बंध में मृतक के रिश्ते में भाई विकास ङ्क्षसह पुत्र कैलाश सिंह ने मर्ग दर्ज करवायी है। प्रार्थी ने बताया कि उसका चचेरा भाई यशंवत ङ्क्षसह ने घर की बालकॉनी में छत पर लगे खिड़की के जाल से रस्सी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। सूचना मिलते ही आसपास के लोग पहुंचे और युवक को उतारकर अस्पताल ले गए। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार मृतक ने एक सुसाइड नोट भी लिखा है। जिसमें अपने परिजनों ने माफी मागी है। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Leave a Comment