Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। विधवा महिला और उसकी दो बेटियों को घर से धक्के देकर निकाल देेने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में जेएनवीसी पुलिस थाने में पवनपुरी निवासी चित्रा ने चिरंजीलाल शर्मा,अनिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 18 जनवरी 2019 से 13 जुलाई 2024 के बीच की है। इस सम्बंध में प्रार्थिया ने बताया कि उसकी पति की मृत्यु के बाद वह अपने पीहर भी आती जाती रहती थी। उसके दो बेटिया है। प्रार्थिया ने आरोप लगाया कि जब वह अपने पीहर गई हुई थी तो पीछे से आरोपी सास-ससुर ने जमीन के फर्जी दस्तावेज बनकार उन्हे घर से धक्के देकर बाहर निकाल दिया। पुलिस ने प्रार्थिया की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।