लाखों विद्यार्थियों का इंतजार कल होगा खत्म,बोर्ड कक्षाओं का रिजल्ट होगा जारी-rajasthan news





rajasthan news राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। लाखों विद्यार्थियों से जुड़ी बड़ी खबर सामने आयी है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम कल गुरुवार को शाम 5 बजे घोषित करेगा। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शिक्षा मंत्री मदन दिलावर जुड़ेंगे और रिजल्ट जारी करेंगे।
बोर्ड के सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया- विज्ञान, कला और वाणिज्य संकायों का रिजल्ट एक साथ जारी किया जाएगा। इस साल कुल 8 लाख 93 हजार 616 स्टूडेंट परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड थे।

HTML tutorial

 

इनमें से साइंस में 2 लाख 73 हजार 984, कॉमर्स में 28 हजार 250 आट्?र्स में 5 लाख 87 हजार 475 और वरिष्ठ उपाध्याय में 3907 स्टूडेंट रजिस्टर्ड थे।
बोर्ड सचिव ने बताया- 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं 6 मार्च से शुरू हुई थी। अंतिम परीक्षा 9 अप्रैल को थी। रिजल्ट की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। स्टूडेंट अपना परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकेंगे। पिछले साल की तरह इस साल भी तीनों संकायों का परिणाम एक साथ जारी किया जा रहा है। शर्मा ने बताया- बोर्ड की ओर से 10वीं क्लास का रिजल्ट भी जल्दी ही घोषित किया जाएगा, जिसकी तिथि की घोषणा भी जल्द की जाएगी।

Join WhatsApp Group Join Now
error: Content is protected !!