HTML tutorial



]

आरटीई के तहत निशुल्क आवेदन का इंतजार होगा खत्म















राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। प्रदेश के स्कूलों में आरटीई के तहत निशुल्क आवेदन करने वालों का इंतजार अगले महीने खत्म हो सकता है। संभावना जताई जा रही है कि निशुल्क प्रवेश के ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया अगले माह से शुरू हो जाएगी। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने शिक्षा सत्र 2025- 26 में आरटीई के तहत निशुल्क प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने के प्रस्ताव राज्य सरकार को भिजवा दिए हैं। उच्च स्तरीय मीटिंग के बाद इन प्रस्ताव पर मंजूरी मिलने की उम्मीद है। बताया जा रहा है कि राज्य सरकार की ओर से अनुमति मिलने के बाद शिक्षा विभाग निशुल्क प्रवेश की गाइडलाइन फाइनल कर आरटीई में प्रवेश की विज्ञप्ति जारी कर देगा। निजी स्कूलों में नया शिक्षा सत्र 1 अप्रैल से शुरू होगा। दरअसल, ने शिक्षा सत्र में निशुल्क प्रवेश की प्रक्रिया शुरू होने का अभिभावक इंतजार कर रहे हैं। पिछले साल 13 मई को निशुल्क प्रवेश के लिए लॉटरी निकाली गई थी। निशुल्क प्रवेश के लिए पिछले साल लगभग 3 लाख अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया था जिसमें से करीब दो लाख अभ्यर्थियों को प्रवेश मिला।

Join WhatsApp Group Join Now
error: Content is protected !!