राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। घर में रसोई का काम करने वाले के पास लाखों का माल मिलने की खबर सामने आयी है। दरअसल बीकानेर के डूूंगरगढ़ का रहने वाला एक रसोईया नीमच के विकासनगर में व्यापारी के घर पर रसेाई का काम करता था। जहां पर धीरे-धीरे घर से माल पार हो रहा था। जिस पर सर्राफा व्यापारी ने पहले तो अपने घर पर पता किया लेकिन जब शक हुआ तो 28 दिसम्बर को थाने में मामला दर्ज करवाया।
उन्होंने बताया कि पत्नी ने सोने व हीरे की रकम आलमारी में रखी थीं। बैंक लॉकर में रखने के लिए आलमारी खोली तो उसमें नहीं मिली। फिर मैंने अपने सीमेंट व पेट्रोल पंप के व्यवसाय से आई राशि देखी तो उसमें भी लाखों रुपए कम मिले। इस पर पहले परिवार के सदस्यों से चर्चा की, घर में खोजा।
चोरी की आशंका जताते हुए थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। इस पर उनके यहां भोजन बनाने वाला कर्मचारी घर चला गया व वापस आने में बहाने बनाने लगा। इससे शक होने पर घरवालों ने पुलिस को उसके बारे में जानकारी दी। पुलिस ने श्रीडूंगरगढ़ के आरोपित को राउंडअप किया तो उसने चोरी कबूल की। बताया कि वह 2 साल से कभी नकदी, कभी अंगूठी, कभी हीरे की ज्वेलरी चोरी कर रहा था। आरोपी के पास से 18 लाख नकद, 330 ग्राम सोना, हीरे के छोटे-बड़े 76 नग, एक अल्टो कार, एक ट्रक एवं प्लॉट की रजिस्ट्री जब्त की। यह सब चोरी की राशि से एक-डेढ़ साल में ही खरीदा।





