ऐतिहासिक द्वार के आगे सिस्टम की बेबसी,हर रोज हजारों लोग हो रहे हैं परेशान,देखें वीडियो

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। ऐतिहासिक द्वार के आगे सिस्टम की बेबसी नजर आ रही है। जी हां नजारा है ऐतिहासिक द्वार जस्सुसर गेट का। जहां से गुजरने वाला नाला आए दिन ब्लॉक हो जाता है। जिस पर ना तो जनप्रतिनिधियों की नजर पड़ती है और ना ही जिम्मेवार अधिकारियों की। जिसके चलते हर रोज हजारों राहगीर तो परेशान होते ही है साथ ही आसपास के दुकानदार भी आए दिन नाले की खुद सफाई करने को मजबूर हो जाते है।

बीतीे करीब 48 घंटो से नाला ब्लॉक है और नाले का पानी जस्सुसर गेट से होते हुए जस्सुसर गेट के अंदर आ रहा है। कई मीटर तक यह गंदगी पसरी हुई है लेकिन कोई इस और गौर करने वाला नहीं है।

मुख्य मार्ग पर ये हाल बताने के लिए काफी है कि हमारे जनप्रतिनिधि और जिम्मेवार आमजन के प्रति कितने सजग है। दुकानदारों ने बताया कि भवनों से आने वाली गंदगी के चलते यह नाला ब्लॉक हो जाता है। नाला ब्लॉक होने पर खानापूर्ति के नाम पर कचरा निकाल कर छोड़ दिया जाता है। जो कि वापस इसी नाले में गिर जाता है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!