बिना सरकारी तामझाम के बीकानेर पहुंचे प्रदेश सरकार के मंत्री,नहीं लगी भनक,पढ़ें खबर-Rajasthan Goverment Minister In Bikaner

Rajasthan Goverment Minister In Bikaner

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। प्रदेश सरकार में केबिनेट मंत्री अचानक बीकानेर पहुंचे। इस दौरान किसी भी प्रकार का सरकारी तामझाम नहीं दिखाई दिया। दरअसल बेबाब बयानों से पहचाने जाने वाले बाबा किरोड़ी आज अचानक बीकानेर पहुंचे। बाबा बिना किसी सरकारी तामझाम के पहुंचे।  बाबा ने न तो पुलिस की पायलट गाड़ी अपने आगे रखी और न सर्किट हाउस में रुके।

 

मीणा जयपुर से आते वक्त सीधे एग्रीकल्चर युनिवर्सिटी पहुंचे। जहां उनके लिए रेस्ट हाउस में एक सामान्य कमरा बुक था। वहीं पर वो रुके हुए हैं। मीणा ने सर्किट हाउस में भी अपना कोई कमरा बुक नहीं कराया। ऐसे में वो वहां गए ही नहीं।
किसानों को खेती की आधुनिकतम तकनीक, प्रौद्योगिकी और नवाचारों से जोडऩे, खेती से जुड़ी विभिन्न समस्याओं के समाधान की जानकारी देने के लिए मंगलवार को स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय में किसान मेला प्रारंभ होगा।

 

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अरुण कुमार ने बताया कि प्रसार शिक्षा निदेशालय तथा कृषि विभाग (आत्मा) बीकानेर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाले इस मेले में बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चुरु, झुन्झनू व जैसलमेर के किसान शामिल होंगे। मेले की थीम सुनियोजित खेती- संपन्न किसान रखी गई है।
मेले का उद्घाटन कृषि मंत्री डॉ किरोडी लाल मीणा करेंगे। मेले के दौरान किसानों के साथ संवाद तथा गोष्ठियां आयोजित की जाएगी।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!