राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। दुकान में पेट्रोल उड़ेलकर आग लगाने की खबर सामने आयी है। घटना नोखा पुलिस थाना क्षेत्र के गांव दावा में 2 मई की रात की है। इस सम्बंध में दावा निवासी डालुराम ने अशोक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि आरोपी ने उसकी दुकान में पेट्रोल उड़ेलकर आग लगा दी। जिससे उसकी दुकान में रखा सामान,बाइक,40 हजारा रूपए जल गए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।