Education News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। प्रदेश के स्कूलों मेें 1 जुलाई से नया सत्र शुरू हो गया है। नए सत्र के आज 25 दिन हो गए है यानि करीब-करीब एक महीने की पढ़ाई हो चुकी है लेकिन प्रदेश के सरकारी स्कूलों में बच्चों के पढऩे के लिए किताबे अब तक नहीं मिली है। सरकारी स्कूलों में पढऩे दाखिला लेने वाले पहली से छठी क्लास के विद्यार्थी पिछले 24 दिन से बिना किताबों के ही पढ़ाई कर रहे हैं। सरकारी स्कूलों में अभी तक पहली से छठीं कक्षा की पाठ्य पुस्तकों का वितरण नहीं हुआ है।
इस कारण शिक्षक विद्यार्थियों को ऑनलाइन कंटेंट के द्वारा ही पढ़ रहे हैं। उधर, अगले महीने 18 अगस्त से फर्स्ट टेस्ट शुरू हो जाएंगे। दरअसल, राज्य सरकार ने इस साल पहले चरण में पहली से पांचवीं कक्षा के सिलेबस में नई शिक्षा नीति के तहत बदलाव किया है। छठी कक्षा की भी कुछ किताबें भी बदली गई है। ऐसे में विद्यार्थियों को पुरानी किताबों से भी नहीं पढ़ाया जा रहा है। हालांकि पाठ्य पुस्तक मंडल की ओर से निशुल्क किताबों का वितरण शुरू कर दिया गया है। लेकिन जिले के अधिकांश स्कूलों में फिलहाल सातवीं से 12वीं की पुस्तक ही पहुंची हैं। पहली से छठीं कक्षा की पुस्तक नहीं पहुंचने के कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।