Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। रेल में यात्रा करने वालों के लिए अहम खबर सामने आयी है। उत्तर पश्चिम रेलवे ने नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते कई महत्वपूर्ण ट्रेनों को रद्द कर दिया है, जबकि दर्जनों ट्रेनों के मार्गों में बदलाव किया गया है। यह कार्य 20 जुलाई से 29 जुलाई 2025 के बीच किया जा रहा है, जिसके चलते दिल्ली सराय रोहिल्ला, बीकानेर, जोधपुर, उदयपुर, अजमेर, हनुमानगढ़, सीकर सहित कई स्टेशनों से चलने वाली ट्रेनें प्रभावित होंगी।
ये ट्रेनें हुई रद्द- बीकानेर-दिल्ली सराय 20 से 27 जुलाई तक,दिल्ली सरास-बीकानेर 21 से 29 जुलाई तक,दिल्ली सराय-बीकानेर 25 और 27 जुलाई तक रद्द रहेगी।
इन ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित
सियालदाह-बीकानेर 23 और 27 जुलाई,बीकानेर-हावड़ा 24 को परिवर्तित मार्ग से चलेगी।