Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। पीबीएम में इलाज के लिए पहुंचे व्यक्ति के इलाज के दौरान अंगुठी गायब करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में सदर पुलिस थाने में फतेहाबाद निवासी सन्नी ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 3 नवम्बर 2024 की है। प्रार्थी ने बताया कि उसके पिता की सोने व डायमंड की अंगूठी ट्रोमा सेंटर में इलाज व वार्ड में शिफ्ट करने के दौरान किसी ने बदनियत से निकाल ली और गायब कर ली। जो कि आज तक हमें नहीं मिली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।