10वीं रिजल्ट में श्री सुरज बाल बाड़ी के होनहारों ने किया कमाल,शत-प्रतिशत रहा रिजल्ट-10th board result 2025





10th board result 2025
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। कई दशकों से शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट परिणामों के लिए पहचाने जाने वाले श्री सुरज बाल बाड़ी उच्च माध्यमिक विद्यालय के होनहारों ने 12वीं और 8वीं के बाद 10वीं के परिणामों भी अपना परचम फहराया है। आज शाम को घोषित हुए परिणामों में विद्यालय के अनेक छात्रों ने 90 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त किए। शाला संचालक निर्मला स्वामी ने परिणामों पर खुशी जाहिर करते हुए बताया कि इस बार भी शाला का परिणाम शत प्रतिशत रहा है। जिसमें भूमिका डागा ने 93.50 प्रतिशत,भावना सोनी 93.50 प्रतिशत,भूमिका सुथार 92.50, रितिका धायल91.00, गौरव सोनी90.83,आदिति बिश्नोई 89.50, अम्बिका बिश्नोई88.17, शिखर साध 86.83, निकिता सोनी 86.00, जानवी स्वामी85.67, अभिषेक सोनी 85.00,विवेक जोशी 84.83, आरती हटीला 84.67,सक्षम बिश्नोई 84.17, योगेश चौधरी 84.17,हिमांशी सुथार 83.83,स्वरूपा सुथार 83.67,गुंजन मेघवाल 83.00,हंशिका सुथार 83.00,अक्षरा स्वामी 81.50
ने अंक प्राप्त किये। शाला परिवार ने सभी होनहारों और उनके अभिभावकों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। बता दे कि श्री सुरज बाल बाड़ी के होनहारों ने 12वीं और 8वीं में भी शानदार प्रदर्शन कर शाला और परिजनों को गौरवांवित किया था।

HTML tutorial
HTML tutorial

Join WhatsApp Group Join Now
error: Content is protected !!