You are currently viewing बारिश का दौर सुस्त लेकिन जल्द शुरू होगा भारी बारिश का दौर-Weather update

बारिश का दौर सुस्त लेकिन जल्द शुरू होगा भारी बारिश का दौर-Weather update

Weather update राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। प्रदेश में एकबारगी बारिश का दौर सुस्त पड़ गया है लेकिन जल्द ही भारी बारिश का दौर शुरू होगा। हालांकि राजस्थान में दो-तीन दिन बारिश का दौर धीमा रह सकता है। मौसम विभाग ने अब 26 जुलाई को 6 जिलों में बारिश की चेतावनी दी है। इससे पहले मौसम साफ रह सकता है। नए सिस्टम का अधिक प्रभाव 27 जुलाई के बाद नजर आएगा।

 

प्रदेश में अब तक सामान्य से 109 फीसदी ज्यादा बरसात हो चुकी है। बुधवार को झुंझुनूं, कोटा, जयपुर, सीकर सहित कई जिलों में 1 से 2 इंच या उससे ज्यादा बरसात हुई। बारिश के कारण हुए हादसे में एक महिला की मौत हो गई। झालावाड़ में एक कार भी डूब गई। झालावाड़ में ही भीमसागर बांध के दो गेट खोले गए। करौली के पांचना बांध के दो गेट खोलकर पानी छोड़ा गया। मौसम विभाग ने आज आधा दर्जन जिलों में सुबह 11 बजे तक बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग ने आज अलवर,भरतपुर,धौलपुर,बूंदी,बारां,कोटा,झालावाड़ में हल्की से मध्यम वर्षा का अनुमान जताया है।