Weather Update राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। प्रदेश में मानसून एक बार फिर से सक्रिय हो गया है। जिसके चलते बीते दो दिनों से प्रदेश में बारिश का दौर जारी है। बंगाल की खाड़ी में बना डिप्रेशन सिस्टम अब मध्य प्रदेश तक आ गया है। इस सिस्टम के असर से मध्य प्रदेश के साथ राजस्थान के कई इलाकों में भारी बारिश का दौर शुरू हो गया है।
सोमवार को भी 4 जिलों में भारी बारिश की आशंका जताते हुए रेड, 10 जिलों में ऑरेंज और 17 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने आज बारां,झालावाड़,भरतपुर,करौली में रेड़ अलर्ट,दौसा,धौलपुर,अलवर,सवाई माधोपुर,बूंदी,कोटा,चितौडग़ढ़,प्रतापगढ़,बांसवाड़ा,डूंगरपुर में ऑरेंज अलर्ट तो शेषभ्सभी जिलें जैसलमेर,बाड़मेर को छोड़कर येलो अलर्ट जारी किया गया है।