You are currently viewing पुजारी ने फांसी लगाकर किया सुसाइड

पुजारी ने फांसी लगाकर किया सुसाइड

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। पुजारी द्वारा पेड़ से फांसी लगाकर जीवनलीला समाप्त करने की खबर सामने आयी है। घटना अनूपगढ़ के चक तीन पीजीएम गांव की है। जहां पर माता जी के मंदिर के पुजारी हजारी राम ने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने मंदिर से कुछ दूरी पर एक पेड़ पर उनका शव लटका देखा। पुजारी हजारी राम पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान थे। कुछ समय पहले उनके बेटे की मृत्यु हुई थी। इसके बाद से वे गहरे मानसिक तनाव में थे। ग्रामीणों ने शव देखते ही पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। ग्रामीणों की मदद से शव को नीचे उतारा गया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।