Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। शहर की सड़कों पर जगह-जगह बने गड्ढें बारिश में कोढ़ में खाज का काम कर रहे है। सड़कों की बदहाल हालत से आमजन परेशान है। मुय मार्गों से लेकर गली-मोहल्लों तक सड़कों पर डामर उखड़ा हुआ है। कुछ जगह तो कंकर-पत्थर निकले चुके है।
सीवरेज प्रोजेक्ट के तहत चल रहे सीवरेज कार्यों के कारण कई स्थानों पर सीवरेज पिट धंस रहे है। कई स्थानों पर सीवरेज चैंबर और सीवर लाइन के पास मिट्टी धंसने से परेशानी खड़ी हो गई है। सोमवार को शहर में हुई बारिश का पानी कई स्थानों पर मंगलवार को भी जमा रहा। बारिश से सीवरेज कार्यों की पोल खुल गई। सीवरेज पिट व सड़कों के धंसने की सूचना पर अधिकारी सक्रिय हुए। मंगलवार सुबह ही मिट्टी-पत्थर गढ्ढों को भरने का कार्य शुरू किया गया।
सीवरेज कार्यों के कारण पब्लिक पार्क बिश्नोई धर्मशाला के पास, गोल पार्क के पास, जूनागढ़ के नजदीक, दाऊजी मंदिर रोड, अंबेडकर सर्कल, रामपुरिया हवेली क्षेत्र सहित कई स्थानों पर सीवर लाइन और सीवर चैंबर के पास मिट्टी धंसने के हालात हो गए।
रथखाना क्षेत्र में पेयजल लाइन के कार्य के चलते सड़क धंसने की स्थिति बनी। सड़कों पर पेच वर्क कार्यों के स्थलों पर भी डामर उखडऩे, ग्रिट निकलने की शिकायतें सामने आई है। जोशीवाड़ा दो पीर रोड पर मंगलवार को एक ट्रैक्टर ट्रॉली सड़क में धंस गई। गनीमत रही कोई हादसा नहीं हुआ।