HTML tutorial



]

बीकानेर को नेशनल लेवल पर खिताब दिलाने वाली प्लेयर का जिम में प्रैक्टिस के दौरान निधन















राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। नेशनल लेवल पर बीकानेर को खिताब दिलाने वाली महिला पॉवर लिफ्टर की मौत हो जाने की दुखभरी खबर सामने आयी है। जिम में अभ्यास करते हुए यष्टिका आचार्य के हाथ से 270 किलो का वेट गर्दन पर गिर गया। उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। उसे अस्पताल भी ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। नेशनल प्लेयर का शव मोर्चरी में रखा गया है। घटना मंगलवार शाम करीब सात बजे की है। आचार्य चौक में रहने वाले ऐश्वर्य आचार्य की बेटी यष्टिका हमेशा की तरह नत्थूसर गेट पर बड़ा गणेश मंदिर के पास स्थित एक जिम में अभ्यास कर रही थी। पावर लिफ्टिंग करने वाली यष्टिका ने 270 किलो वजन के साथ स्क्वाट लगा रही थी। कोच की उपस्थिति में अभ्यास कर रही यष्टिका ने जैसे ही वेट उठाया, वैसे ही ये उसकी गर्दन पर आ गिरा। वो गिरते ही बेहोश हो गई। आसपास के खिलाडिय़ों और कोच ने उसे सीपीआर दी लेकिन हलचल नहीं हुई। इस पर उसे तुरंत पीबीएम अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया।

Join WhatsApp Group Join Now
error: Content is protected !!