Cm Bhajanlal sharma राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। प्रदेश के सीएम भजनलाल शर्मा के विमान को गलत जगह उतार देने के मामले में दो पायलटों पर गाज गिरी है। खबर फलौदी में 31 जुलाई की है। दरअसल 31 जुलाई को सीएम भजनलाल शर्मा दिल्ली से सीधे फलौदी आ रहे थे। जानकारी के मुताबिक फाल्कन-2000 विमान को फलौदी वायुसेना स्टेशन पर उतरना था, लेकिन पायलटों की चूक के कारण यह फलौदी शहर की सिविल एयरस्ट्रिप पर उतर गया।
इस घटना के बाद नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दोनों पायलटों को उड़ान ड्यूटी से हटा दिया गया है।फाल्कन-2000 को फलौदी वायुसेना स्टेशन पर लैंड करना था जो सैन्य क्षेत्र में स्थित है। लेकिन पायलटों ने गलती से करीब 5 किलोमीटर दूर स्थित सिविल एयरस्ट्रिप को चुना।
लैंडिंग के तुरंत बाद पायलटों को अपनी भूल का एहसास हुआ और उन्होंने विमान को दोबारा उड़ाकर सही स्थान यानी वायुसेना स्टेशन पर उतारा। इस दौरान कोई बड़ा हादसा तो नहीं हुआ, लेकिन यह घटना उड्डयन सुरक्षा के लिए गंभीर सवाल खड़े करती है।