Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। ससुराल पक्ष द्वारा खतरा होने का लिखते हुए व्यक्ति ने लेटर लिखा और लापता हो गया। खबर खाजूवाला से सामने आयी है। जहां पर रहने वाले रूघवीर ने मौत का डर जताते हुए एक लेटर लिखा और लापता हो गया। लेटर पर 19 अगस्त की तारीख भी लिखी गयी है।
रूघवीर ने लेटर में लिखा कि मेरी बीवी मुझे मार डालेगी, मुझे इसके हाथ से नहीं मरना। इसके साथ ही उसने अपने ससुराल पक्ष, सास और दो सालों के नाम भी लिखे हैं। परिजनों ने तुरंत पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल रुघवीर कुम्हार की तलाश की जा रही है।