Weather Update राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। प्रदेश में बीते दो दिनों से बारिश का दौर धीमी रफ्तार में हो गया है। जिसके चलते अधिकांश जिलों में सोमवार को धूप दिखाई दी। जिलो में बादलों की आवाजाही जारी रही। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो-तीन दिन ऐसा ही मौसम रहेगा। आज केवल 4 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया।
वहीं, बीते दिनों हुई भारी बरसात के कारण जुलाई में पहली बार आज बीसलपुर डैम के गेट खुलेंगे। सोमवार तक बांध करीब 94 फीसदी तक भर चुका था। 27-28 जुलाई से पूर्वी राजस्थान में नया सिस्टम आने की संभावना है, जिससे राज्य में भारी बारिश का दौर फिर से शुरू हो सकता है। आज अलवर,झालावाड़,चितौडग़ढ़,प्रतापगढ़ में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।