Rajasthan News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर में आज अलसुबह पुलिस टीमों ने 45 पीजी हॉस्टल्स में सर्च अभियान चलाया और मालिकों को हिदायत दी है कि किसी भी व्यक्ति को बिना सत्यापन के ना रहने दिया। वहीं संभाग के श्रीगंगानगर में पीजी में हुए रूके हुए चार बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
श्रीगंगानगर की सदर पुलिस और डीएसटी की टीम ने चार बदमाशों को पकड़ा हैं। चारो अपने आकाओं की फोन कॉल में इंतजार में थे। इन सभी बदमाशों ने फायरिंग और अन्य किसी बड़ी वारदात को अंजाम देना था, लेकिन पुलिस के मुखबिर तंत्र की वजह से वारदात करने से पहले ही चारों बदमाश पुलिस के हाथ चढ़ गए। पुलिस फिलहाल चारो से पूछताछ में जुटी हुई हैं। चारो के पास विदेशी प्रतिबंधित पिस्टल भी बरामद हुई है, जो विदेश में बैठे गैंगस्टर से आना सामने आया है।
कारोबारी से फिरौती वसूली के लिए रेकी करने और फायरिंग करने को पीजी में छिपे चार युवकों को पकड़ा गया है। चारों चक पांच ई छोटी नाईयावाली के एक पीजी में शरण लिए हुए थे। चारो ने पुलिस से घिरते देख पुलिस से बचने के लिए पीजी की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। इससे चारों गंभीर रूप से घायल हो गए। इनको जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पकड़े गए युवाओं की पहचान दिलप्रीत सिंह उर्फ डीके, अनिल,विष्णु कुमार,हीरालाल के रूप में हुई है। इनके पास से तुर्की निर्मित मॉडर्न जिगाना पिस्टल व 14 कारतूस बरामद किए गए हैं।