राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। प्रदेश में सर्दी के तेवर तेज हो गए है। सर्दी लगातार अपने रौद्र रूप में आ रही है। 22 दिसम्बर की रात से शुरू हुई बारिश 23 दिसम्बर सुबह तक जारी रही। बीकानेर में तेज हवाओं के साथ तेजी से मौसम ने पलटी मारी है। पहली बारिश (मावठ) के कारण शहरों में दिन का अधिकतम तापमान में 10 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। दिन में शीतलहर चली। इससे ठिठुरन बढ़ गई। मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर ने आज राज्य के 18 जिलों में घना कोहरा छाने का येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग ने श्रीगंगानगर,हनुमानगढ़, बीकानेर,चुरू, नाागौर,झुझुनंू,सीकर,जयपुर,अलवर,भरतपुर,दौसा,करौली,धौलपुर,सवाई माधोपुर,टोंक सहित अनेक जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है साथ ही तेज हवाओं को लेकर भी सतर्क रहने को कहा गया है।
Join WhatsApp Group
Join Now
Leave a Comment