HTML tutorial

प्रदेश के इन जिलों में शीतलहर को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट




राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। प्रदेश में मौसम बदल रहा है। सर्दी देर से ही सही अपना रंग दिखाने लगी है। मौसम विभाग ने भी शीतलहर को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार 10 दिसंबर को चूरू और सीकर में कोल्ड-वेव का येलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा बीकानेर, झुंझुनूं, हनुमानगढ़, गंगानगर के अलावा जयपुर, नागौर के एरिया में भी सर्द हवा चलेगी।

 

वहीं 11 और 12 दिसंबर को राजस्थान के पश्चिमी और उत्तर पूर्वी जिलों (बीकानेर और जयपुर संभाग) में कहीं-कहीं कोल्ड-वेव चलने की संभावना है।
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक उत्तर भारत में कल से एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होगा। इसके प्रभाव से 8-9 दिसंबर को उत्तर भारत के राज्यों में बर्फबारी होगी। इस सिस्टम के जाने के बाद ये हवा चलनी शुरू होगी।

error: Content is protected !!