राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। प्रदेश एक बार फिर से मानसून की बारिश जमकर बरस रही है। बीती रात को भी ग्रामीण अंचल में जमकर बारिश हुई। बीकानेर में भी अलसुबह से ही मौसम सुहाना है। इसी बीच मौसम विभाग ने बारिश का लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार आज करीब दो दर्जन से अधिक जिलों में बारिश की संभावना है। विभाग ने रविवार को सिरोही, पाली और जालोर में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, बीकानेर, चूरू, गंगानगर, हनुमानगढ़ को छोड़कर अन्य सभी 26 जिलों मे येलो अलर्ट है।
