राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीते दिनों सीकर में मीरा बाई को लेकर दिए बयान को लेकर आज केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल सामने आए। केन्द्रीय मंत्री ने अपने फेसबुक पर एक वीडियो जारी किया। जिसमें केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि भक्त शिरोमणि मीरा बाई के लिए उनके मन में अटूट आस्था और श्रद्धा है। अर्जुनराम ने वीडियो में कहा कि मीरा बाई के अपमान के लिए में कभी सपने में भी नहीं सोच सकता है लेकिन फिर भी अगर मेरे शब्दों से किसी को ठेस लगी है तो में हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं।
बता दे कि केन्द्रीय मंत्री के बयान को लेकर लगातार विरोध हुआ था। कांग्रेस नेता प्रताप ङ्क्षसह खाचरियावास ने भी अर्जुनराम पर आरोप लगाते हुए वीडियो जारी किया था। वहीं बुधवार देर शाम से ही सोशल मीडिया एक्स पर माफी मांगे अर्जुनराम मेघवाल हैशटैग ट्रैंड करने लगा था।
Join WhatsApp Group
Join Now
Leave a Comment