चुनावी रण में राज ठाकरे के बेटे की एंट्री के बाद धार की तेज,जमकर बोला हमला,पढ़ें खबर

राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। महाराष्ट्र चुनाव को लेकर दिनोंदिन सियासत तेज हो गयी है। उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे के चुनावी मैदान में कूदने के बाद अब राज ठाकरे के बेटे ने भी चुनावी रण में एंट्री कर दी है। राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे ने महिम से नामांकन किया है।

जिसके बाद से ही राज ठाकरे का चुनावी अभियान तेज हो गया है। लगातार राज ठाकरे उद्धव के साथ-साथ शिंदे पर भी हमला कर रहे हैं। राज ठाकरे ने एक चुनावी भाषण में कहा कि बाला साहेब के आगे हमेशा से ही हिंदु ह्दय सम्राट लगाया जाता था लेकिन महाविकास अघाड़ी में शामिल होने के बाद उद्धव गुट ने बाला साहेब के नाम के आगे से हिंदु ह्दय सम्राट लगाना बंद कर दिया है।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) प्रमुख राज ठाकरे का हिंदुत्व अवतार दिख रहा है। राज ठाकरे ने अमरावती की प्रचार सभा में उद्धव ठाकरे और शरद पवार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने शरद पवार को महाराष्ट्र में जातिवाद फैलाने वाला संत बताया तो उद्धव को स्वार्थी बताया है।

 

उन्होंने कहा कि हिंदू बिखरे हैं, सिर्फ दंगे के समय साथ आते हैं और मुस्लिम महाविकास अघाड़ी को वोट देने के लिए मस्जिदों से फतवे निकाल रहे हैं।राज ने कहा कि उद्धव ने बाला साहेब ठाकरे साहब के नाम के आगे से हिंदू हृदय सम्राट ही निकाल दिया। ये स्वार्थ के नाते किया, क्योंकि उनकी मजबूरी है। उनके साथ कांग्रेस और शरद पवार की एनसीपी है वो बालासाहेब को हिंदू हृदय सम्राट बोलेंगे तो ठीक नहीं लगेगा।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!