BikanerNews राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। आग लगाकर सामान जला देने और सामान तोड़कर ले जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में नाल पुलिस थाने में सर्राफा बाजार निवासी ताराचंद तंवर ने अमित व तीन-चार अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना कुलेरा डाईया में 21 जुलाई की सुबह 11 बजे के आसपास की है।
इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने उसके झोपड़े में आग लगाकर उसे जला दिया। जिसके बाद आरोपियों ने वहां रखे तारबंदी,लोहे के पीलर,गेट को तोड़कर ले गए। पुलिस ने प्रार्थी की रिर्पोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।