Weather report राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। प्रदेश में गर्मी का प्रकोप जारी है। लगातार गर्म हवाओं के कारण आमजन जीवन बुरी तरीके से प्रभावित हो रहा है। जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू समेत अधिकांश शहरों में रविवार को अधिकतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस तक चढ़ गया। पश्चिमी राजस्थान के कई जिलों में दिन में लू चली। 25 शहरों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस या उससे ज्यादा दर्ज हुआ। मौसम विशेषज्ञों ने राज्य में आज (सोमवार) से गर्मी और तेज होने व दिन के साथ-साथ रात में भी लू चलने और तापमान सामान्य से ज्यादा दर्ज होने की आशंका जताई है। तेज गर्मी के इस दौर से 1 मई बाद राहत मिलने की संभावना है। मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि दिन में गर्मी तेज होने के बाद अब रात में भी हीटवेव चलने और तापमान सामान्य से ऊपर जाने के आसार हैं। मौसम केंद्र जयपुर ने सोमवार को जैसलमेर, जबकि 29 और 30 अप्रैल को जैसलमेर, जोधपुर, बाड़मेर व बीकानेर में दिन और रात में तेज गर्मी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।इस दौरान दिन और रात को भी गर्म हवाओं को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
दिन तो दिन रात को भी झुलसाएगी गर्मी,इन जिलों में अलर्ट जारी-Weather report
