HTML tutorial

युवती हुई लापता,अलमारी से गायब मिले आभूषण और हजारों की नकदी




राजस्थनान 1st न्यूज,बीकानेर। युवती के लापता हो जाने की खबर सामने आयी है। इस पर परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज करवायी है। मामला चुरू के कोतवाली थाना क्षेत्र से जुड़ा है। जहां पर घर से आभूषण,नकदी के साथ युवती लापता हो गयी। वार्ड 54 प्रतिभा नगर के पंकज सैन ने रिपोर्ट दी की दो दिसम्बर 2024 की शाम को जब वह लोग घर आए तो उसकी बहन सुनीता उर्फ तनु घर पर नहीं मिली। परिवार के लोगों ने आसपास पूछताछ की। इसके अलावा रिश्तेदारों को फोन कर पता किया लेकिन काफी खोजबीन करने के बाद भी सुनीता का कोई पता नहीं लगा। जब उन्होंने घर पर देखा तो कमरे के अंदर आलमारी खुली हुई थी। जिसमें देखने पर सामने आया कि अलमारी से कपड़े, सोने के आभूषण और 40 हजार रुपए नकद भी गायब मिले। उन्होंने बताया कि पंकज की रिपोर्ट पर गुमशुदगी दर्ज की गई है। पुलिस के द्वारा युवती की तलाश शुरू कर दी गई है।

error: Content is protected !!