राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। युवती को डरा धमकाकर सोने के जेवरात और नकदी ले जाने का मामला सामने आया हे। इस सम्बंध में छतरगढ़ पुलिस थाने में कंकराला निवासी मन्नत खातून ने राजुराम,बीरबल,हसीना के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना कंकराला में 21 जुलाई की हे। इस सम्बंध में प्रार्थिया ने बताया कि आरोपित ने उसकी बेटी को डराया और धमकाया। जिसके बाद आरोपित उसकी बेटी से चांदी के कड़ले,पायजेब,सोने के झुमके,सोने की नेकलेस,टॉप्स व अलमारी में रखे 10 हजार रूपए ले गए। पुलिस ने प्रार्थिया की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Join WhatsApp Group
Join Now
Leave a Comment