राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। पूर्व मंत्री और उनके समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामला झुझुनूं से जुड़ा है। जहां पर पूर्व मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा और उसके समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। लीज धारक श्याम सिंह कटेवा ने 13 मार्च की शाम कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है। आरोप लगाया कि गुढ़ा और उनके समर्थकों ने कान्हा पहाड़ स्थित उनके खनन क्षेत्र में जबरन घुसकर तोडफ़ोड़ की और जान से मारने की धमकी दी।
गुढ़ा 100-125 लोगों की भीड़ के साथ घातक हथियारों से लैस होकर आए थे।रिपोर्ट के अनुसार- 11 मार्च, 2024 को राजेंद्र गुढ़ा के नेतृत्व में 100-125 लोगों की भीड़ घातक हथियारों से लैस होकर श्याम सिंह कटेवा के खनन क्षेत्र में घुस गई। उन्होंने लोहे की बाड़ काटकर टेंट लगाए और तोडफ़ोड़ की। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि गुढ़ा और उनके समर्थकों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी और खनन कार्य बंद कराने की कोशिश की।
Leave a Comment