राजस्थान 1st न्यूज़,बीकानेर। दीपावली के पर्व पर हर और खरीदारी का जोर है। आज से शहर के मुख्य बाज़ार में वाहनो की नो एंट्री रहेगी। शहर के मुख्य बाजार ्यश्वरू रोड पर हर वर्ष सड़क के बीच में फुटपाथ की दुकानों का बाजार भी लगता है। जो की कोटगेट से रतन बिहारी पार्क तक लगता है लेकिन इस बार प्रशासन ने इन दुकानदारों को दुकान नहीं लगाने दी है। सुबह एकबारगी दुकाने लगायी गई थी लेकिन बाद में वापस हटवा दी गई। जिसके बाद सादुल सिंह सर्किल पर ट्रैफि़क की गुमटी के आगे ये फुटपाथी दुकानदार दुकान लगाने के लिए माँग कर रहे हैं।इसको लेकर कई घंटो तक फुटपाथी दुकानदारों ने प्रदर्शन भी किया। बताया जा रहा है कि इन फुटपाथी दुकानदारों को रतन बिहारी पार्क में जगह दी गयी है लेकिन ये दुकानदार सड़क के बीच में ही दुकान लगाने चाहता है। वहीं प्रशासन का मानना है कि इनके कारण व्यवस्था खराब हो जाती है।
केईएम रोड़ पर हर वर्ष सजने वाला फुटपाथी बाजार नहीं दिखेगा इस बार,देखें वीडियो
Join WhatsApp Group
Join Now
Leave a Comment