राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। पुनरासर गए परिवार के पीछे से चोरी की वारदात हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना हनुमानगढ़ के भादरा से जुड़ी है। इस सम्बंध में सुनील पुत्र शिवशंकर ने मुकदमा दर्ज करवाया है। परिवादी ने बताया कि 16 अक्टूबर को वह परिवार सहित घर के ताला लगाकर पुनरासर गया था। जब वे 17 अक्टूबर की शाम करीब 6 बजे वापस अपने घर आए तो घर की छत पर लगा गेट टूटा हुआ था। कमरे में रखी अलमारी का लॉकर भी टूटा हुआ था।
उसने अलमारी में रखा हुआ सामान संभाला तो उसमें से दस ग्राम सोने की दो अंगूठी, आठ ग्राम सोने का एक ब्रासलेट, ढाई ग्राम सोने के एक जोड़ी टॉप्स, आठ सौ ग्राम चांदी की पांच जोड़ी पायजेब व 15 हजार रुपए की नकदी गायब थी। कोई अज्ञात व्यक्ति घर में घुसकर सोने-चांदी के जेवरात व नकदी चोरी कर ले गया। उसने इधर-उधर, आस-पड़ोस में पता किया तो कोई जानकारी नहीं मिली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुनरासर गया था परिवार वापस आया तो टूटे मिले ताले,सेंधमारी कर माल किया पार
Join WhatsApp Group
Join Now
Leave a Comment