HTML tutorial



]

जारी है क्रिकेट का रोमांच,पार्षद ने खेली तूफानी पारी















राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। रांकावत क्रिकेट एसोसिएशन और रांकावत महिला सेवा समिति के तत्वाधान में हो रही क्रिकेट प्रतियोगिता में आज का पहला मुकाबला फाइटर और रिद्धि सिद्धि के मध्य खेला गया। जिसमें प्रतीक स्वामी की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत फाइटर ने एक तरफा मुकाबले में फाइनल में जगह बनाई तथा दूसरा मुकाबला किंग स्टार और फाइटर-क्च के मध्य खेला गया।जिसमें किंग स्टार ने 6 विकेट से मुकाबला अपने कब्जे में कर लिया।
जूनियर पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता में पहला सेमीफाइनल रॉयल चैलेंजर और एसएस जूनियर के मध्य खेला गया। जिसमें एसएस जूनियर ने मुकाबला 11 रन से जीतकर फाइनल में जगह बनाई तथा दूसरा सेमीफाइनल फाइटर और सी.एस.के के मध्य खेला गया। जिसमें सी.एस.के ने 5 विकेट से जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया।
रांकावत महिला समिति के द्वारा आज विभिन्न प्रतियोगिताएं हुई। जिसमें कुल 95 सदस्य ने भाग लिया। जिसमें महिला सशक्तिकरण के रूप में 83 बच्चियों ने भाग लिया। विभिन्न प्रतियोगिताओं के रूप में बोरी दौड़,फ्रॉग जंप और दौड़ हुई।क्रिकेट के बाद रांकावत समाज द्वारा इन खेलों को करवाकर महिला सशक्तिकरण का अच्छा उदाहरण पेश किया है। रांकावत महिला सेवा समिति में आयोजन कमेटी के रूप में जसोदा,गायत्री,शीला,रजनी,सीमा,प्रीति ,अनुराधा ,ज्योति,कांता,करुणा और गीता ने सफल आयोजन के लिए सभी का धन्यवाद दिया।

Join WhatsApp Group Join Now
error: Content is protected !!