HTML tutorial

सगाई हुई और शादी से पहले ही दोनो पक्ष पहुंच गए थाने,लाखों का माल इधर-उधर कर दूसरी जगह सगाई का आरोप





-गंगाशहर थाना क्षेत्र का है मामला
-एक-दुसरे के खिलाफ करवाएं मुकदमें
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। सगाई के बाद दोनो पक्षों में विवाद हो जाने की खबर सामने आयी है । इस सम्बंध में दोनो पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए गंगाशहर थाने में मुकदमें दर्ज करवाए है। एक पक्ष की और से राईकों का बास बेरासर के रहने वाले कालुराम ने आयुषी,निरमा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 18 मार्च 2024 से 7 अगस्त 2024 के बीच की है। इस सम्बंध मेंं प्रार्थी ने बताया कि उसकी सगाई आयुषी नाम की लड़की के साथ हुई थी। प्रार्थी ने बताया कि सगाई के बाद आरोपित ने छल कपट कर 6 लाख 11 हजार रूपए,मोबाइल हड़प लिया। जिसके बाद आरोपित ने आयुषी की दूसरी जगह पर सगाई कर दी।

वहीं दूसरे पक्ष की और से आदर्श विद्या मंदिर के पीछे रहने वाली निरमा देवी ने कैलाश भार्गव के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थिया ने बताया कि उसके ननदोई ने फोन कर कहा कि आपके घर का पट्टा आपके रिश्तेदार कैलाश के पास है।जिस पर प्रार्थिया ने घर पर संंभाला तो देखा कि घर में माता के गहने,सोने की ठुसी,कानों के पते,सोने की रखड़ी,घर के कागजात,चैक बुक,पट्टा व 50 हजार रूपएा गायब मिले है। पुलिस ने प्रार्थिया की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

More Reading

Post navigation

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!