राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। सड़क हादसे में गलत सूचना को लेकर रोजनामचा दर्ज किया गया है। शेरूणा थाने में पुनमचंद जाट निवासी शेरूणा ने यह रोजनामचा दर्ज करवाया हे। प्रार्थी ने बताया कि उसका ट्रक(आरजे-07-जीएफ-2897) है जो कि नयाशहर क्षेत्र में रहने वाला सोहनलाल चलाता है। 5 फरवरी को चालक खाली गाड़ी लेकर बीकानेर से श्रीडूंगरगढ़ की और ग्रिट भरने के लिए लोड़सर जा रहा था। लखासर से चार किलोमीटर पहले ही अचानक सामने से आ रही चारे से भरी गाड़ी की लाइट पडऩे से रोड़ पर चल रही गाय दिखाई नहीं दी। जिसके चलते प्रार्थी की गाड़ी के चालक ने गाय को बचाने के चलते गाड़ी चारे से भरी गाड़ी से टकरा गयी। प्रार्थी ने बताया कि इस हादसे में किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है। जिसके बाद मीडिया में खबर छपी थी कि ड्राइवर संजुराम निवासी बच्छासर है जबकि में ऐसे किसी भी ड्राइवर को नहीं जानता हूं। प्रार्थी ने बताया कि उसकी गाड़ी को भरा हुआ बताया गया था लेकिन उसकी गाड़ी उस समय खाली थी। प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने रोजनामचे में रिपोर्ट दर्ज की गयी।
Leave a Comment