Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज़,बीकानेर। लाखो की चोरी के मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह कारवाई महाजन पुलिस ने की है। पुलिस ने 16-10-2025 को दर्ज मामले में यह कार्रवाई की है। पुलिस ने करीब सवा लाख की नकदी और आभूषण चोरी के मामले में गंगानगर के रहने वाले संदीप उर्फ काला और बीकानेर के मालमसिंह को गिरफ्तार किया गया है।


यह है मामला- इस संबंध में स्वरूप कंवर ने रिर्पोट देते हुए बताया था की 15 तारीख को दिन में 12-01 बजे के आसपास अज्ञात चोरों ने घर में सेंधमारी करते हुए 1 लाख 17 हज़ार नगद,सोने चाँदी के आभूषण करीब तीस लाख के चोरी कर ले गए।
पुलिस कारवाई- पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू की। एसपी कावेन्द्र सिंह के निर्देशन में महाजन थानाधिकारी रामकेश के नेतृत्व में यह कारवाई की। पुलिस ने तीन दिनों में मामले के राज से पर्दाफाश करते हुए दोनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में संदीप ने कुल चार चोरी की वारदातों को स्वीकार किया है। पुलिस के अनुसार संदीप के खिलाफ विभिन्न थानों में 9 मुकदमे दर्ज हैं वही मालम सिंह परिवादी के परिवार से पहले से परिचित है।






