बीकानेर के इस क्षेत्र में खुलने जा रहा है देश का पहला बालिका सैन्य विद्यालय-Bikaner News

Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर 11 जुलाई को जयमलसर में देश के पहले बालिका सैन्य स्कूल की स्थापना हेतु भवन परिसर का अवलोकन करेंगे। बीकानेर के भामाशाह तथा कोलकाता निवासी पूनमचन्द राठी ने अपने माँ पिताजी स्व. रामीदेवी रामनारायण राठी की पुण्य स्मृति में राजकीय बालिका सैनिक विद्यालय जयमलसर के लिए एक सौ आठ करोड़ रुपए की संपत्ति (भूमि व भवन) शिक्षा विभाग राजस्थान को दान पत्र के माध्यम से दान किया है।
इस संबंध में 11 जुलाई को आयोजित होने वाले भव्य समारोह में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को बालिका सैनिक स्कूल के लिए भूमि और भवन के कागज विधिवत रूप से सौंपे जाएंगे। साथ ही आसपास के 300 से ज्यादा गांवों में पौधारोपण भी किया जाएगा। इसको लेकर भव्य तैयारियां की गई है।

 

विद्यालय का यह होगा स्वरूप बालिका सैन्य विद्यालय भारत सरकार की योजनानुसार देश में पहली बार बीकानेर के जयमलसर में प्रारंभ होने जा रहा है। इसकी घोषणा राज्य सरकार द्वारा 2024-25 एवं 2025-26 में की गई थी। विद्यालय में कक्षा 6 एवं कक्षा 9 में प्रवेश केवल छात्राओं को मिलेगा। प्रत्येक कक्षा में 80 छात्राओं को प्रवेश मिलेगा। प्रदेश में वर्तमान में कुल 9 विद्यालय प्रारंभ करने की योजना है। एक विद्यालय श्रीगंगानगर में सामान्य सैनिक विद्यालय होगा। सभी 9 सैन्य स्कूलों में विज्ञान संकाय के सभी विषयों में अध्ययन की व्यवस्था रहेगी। विद्यालय पूर्णतया आवासीय होंगे।

 

विद्यालय में अध्यनरत विद्यार्थियों की परीक्षा राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की जाएगी। प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन जनवरी 2026 में भरे जा सकेंगे। प्रवेश परीक्षा अप्रैल 2026 में आयोजित होगी। मई माह में परिणाम घोषित किया जाएगा। सत्र 1 जुलाई 2026 से प्रारंभ होगा। विद्यालयों का संचालन राजस्थान के चित्तौडग़ढ़ जिले में संचालित सैनिक स्कूल की तर्ज पर ही किया जाएगा। विद्यालय में प्रधानाचार्य और हॉस्टल वार्डन सेवानिवृत आर्मी ऑफिसर को नियुक्तियां जाएगा। अन्य शैक्षणिक और अशैक्षणिक स्टाफ राज्य सेवा में कार्यरत कर्मचारियों को लगाया जाएगा।

 

इन जिलों में खुलेंगे बालिका सैन्य विद्यालय
राज्य सरकार द्वारा बजट घोषणा के अनुसार कुल 8 जिलों में बालिका सैन्य विद्यालय तथा एक सैनिक स्कूल मिर्जेवाला- श्रीगंगानगर में प्रारंभ किया जाएगा। कोटा संभाग मुख्यालय पर रामगंजमंडी तहसील के उनडवा में बालिका सैनिक स्कूल की स्थापना के लिए 42 हैकटेयर भूमि का आवंटन जिला कलेक्टर द्वारा कर दिया गया है। पत्रावली वित्त विभाग के पास प्रेषित कर दी गई है। बीकानेर में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर 11 जुलाई 2025 को विद्यालय का भूमि पूजन करने जा रहे हैं।

जोधपुर संभाग का बालिका सैनिक विद्यालय जैसलमेर जिले में प्रारंभ किया जाएगा। इसके लिए राजस्व ग्राम जैसलमेर में खसरा संख्या 129 में 8.95 हैकटेयर व 1252/127 में 3.940 हेक्टेयर भूमि का आवंटन किया जा चुका है। इसके अनुसार लगभग 30 एकड़ भूमि बालिका सैनिक स्कूल के लिए आवंटन की जा चुकी है।
अजमेर में बालिका सैनिक स्कूल के लिए 30 एकड़ भूमि राजस्व ग्राम हाथीखेड़ा में नगर विकास न्यास अजमेर द्वारा निशुल्क विद्यालय के लिए आमंत्रित की जा चुकी है।
भरतपुर में ग्राम मिलकपुर स्थित कृषि विभाग सीड मल्टी पब्लिकेशन फॉर्म सरकार मिलकपुर के नाम दर्ज 12 हेक्टेयर भूमि आवंटित की गई है।

 

अलवर में पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल का होगा विद्यालय
अलवर में ग्राम हल्दीना तहसील मालाखेड़ा में बालिका सैनिक स्कूल हेतु खसरा संख्या 902 में 23.59 हेक्टेयर भूमि आवंटित हो चुकी है। अलवर के ब्लॉक मालाखेड़ा में पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल एवं सांसद कोष के तहत बालिका सैनिक स्कूल स्थापित किए जाने की योजना है।

श्री गंगानगर में सामान्य सैन्य विद्यालय खोला जाएगा
बजट घोषणा 2025-26 के अनुसार श्रीगंगानगर जिले के मिर्जेवाला में सामान्य सैनिक विद्यालय खोला जाएगा। यह केवल छात्रों के लिए सैनिक स्कूल नहीं होगा। मर्जीवाला-सादुलशहर में सैनिक स्कूल हेतु चिन्हित विद्यालय के पास वर्तमान में 6.5 एकड़ भूमि शिक्षा विभाग के पास है। शेष भूमि आवंटन के संबंध में कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। जयपुर तथा उदयपुर जिले में बजट घोषणा के अनुसार बालिका सैनिक स्कूल की स्थापना हेतु भूमि आवंटन की प्रक्रिया की जा रही है।
बीकानेर में देश का पहला बालिका सैन्य विद्यालय होगा यह उल्लेखनीय है कि अभी देश में कहीं भी बालिका सैन्य विद्यालय प्रारंभ नहीं हुआ है। राजस्थान के बीकानेर के जयमलसर में प्रारंभ होने वाला स्कूल देश का पहला बालिका सैन्य विद्यालय होगा।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!