सेना के शौर्य को शहर का सलाम,लगााए नारे,किए सुंदरकांड और हनुमान चालीसा के पाठ,देखें वीडियो

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। पाकिस्तान पर सेना के ताबड़तोड़ वार को लेकर देशभर मेें सेना के शौर्य को सलाम किया जा रहा है। इसी कड़ी में गंगाशहर भाजपा मंडल द्वारा तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। भाजपा कार्यालय गंगाशहर से शुरू होकर मुख्य बाजार से होकर गांधी चौक पहुंची जहां पर गांधी चौक स्थित हनुमान मंदिर में पाठ कर शौर्यवान भारतीय सेना को और अधिक शक्ति देने की प्रार्थना की ।

भाजपा जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़ ने शहर के सभी भाजपा मंडलों में भारतीय सेना के सम्मान में कार्यक्रम करने के निर्देश दिए गए थे। खुद जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़, जिला महामंत्री मोहन सुराणा भी कार्यक्रम में पूर्ण सक्रिय रहे । कार्यक्रम संयोजक मंडल महामंत्री गोविंद सारस्वत ने बताया कि मोहन सुराणा ने वर्तमान परिस्थिति में कैसे प्रशासन का सहयोग करना है, विस्तार से समझाया ओर नियमों की पालना हेतु प्रेरित किया।

सुराणा ने कहा कि विश्व की हम चौथी सबसे शक्तिशाली सेना वाले देश के निवासी है और हमारी सेना का हर संभव सहयोग करना हमारा परम धर्म है। जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़ ने कहा कि बीकानेर का हर निवासी देश भक्ति की भावना से ओत प्रोत है और किसी भी परिस्थिति में देश सेवा से पीछे नहीं हटने वाला । कार्यक्रम में पूर्व महापौर नारायण चोपड़ा, पूर्व मंडल अध्यक्ष जेठमल नाहटा,मंडल महामंत्री जसकरण मारू,राजश्री कच्छावा,सुनीता हटीला,स्वाति छाजेड़, पुष्पा राजपुरोहित,मोनिका बैद,स्वाति करनाणी, झमकू देवी,मूलचंद दैय्या,संजय सोनी,विकास शर्मा,अंकुश चोपड़ा,मघाराम नाई,भंवरलाल साहू,मंदिर पुजारी शांतिलाल,शिव प्रजापत,चंद्रप्रकाश तंवर,

ललित सुराणा,बच्छराज रांका,विनोद भाटी,गौरीशंकर नाई, महेंद्र शर्मा,गोविंद सोनी,हेमंत शर्मा,योगेश सोनी,विजय सोलंकी, प्रदीप भाटी, एलिश तंवर, महावीर सुथार,रूपेश सेवग,प्रेम बेद,बजरंग, कैलाश बोथरा,अर्जुन सिंह कच्छावा,यशराज यादव,मूलचंद लेखाला,राहुल शंकर थानवी,हुलास भाटी,सोनू तिवारी,संजय सोनी, दिलीप सोनी,भवानी शंकर शर्मा,रणवीर शर्मा,केशव सोनी,सुनील सोनी, सुरेन्द्र डॉयल,सौरभ चौहान, हरिकांत शर्मा,देवकिशन,आशीष सोलंकी,हेमंत शर्मा,श्याम सोनी,सुनील सोनी, सूर्य प्रकाश ओझा,मनफूल विश्नोई,नवरत्न गिडिया,विमल पारीक,कन्हैयाल, हेमंत,विकास मारू आदि जागरूक कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!