राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। दिल्ली,जयपुर के बाद बीकानेर में भी हवा जहरीली होती जा रही है। एयर क्वालिटी इंडेक्स पर नजर डाले तो आंकड़े चौकांने वाले है। राजस्थान के करीब एक दर्जन जिले दुनिया के टॉप 100 प्रदूषित शहरों में है। बुधवार को जयपुर,अलवर,सीकर,श्रीगंगानगर रेड़ जोन में आ गए। ऐसे में इन शहरों में सूरज की रोशनी भी फीकी हो रही है। आज सुबह करीब पौने दस बजे एयर क्वालिटी इंडेक्स पर नजर डाले तो हिसार,हापुड,नोएड़ा में हालात बेहद खराब है और स्थितियां आउट ऑफ कंट्रोल होती जा रही है।
ये तीनों क्रमवार टॉप पर है। वहीं दिल्ली दुनिया में 6 नवम्बर पर है। वहीं बीकानेर भी लगातार खतरे की और बढ़ रहा है। सुबह दस बजे ही एयर क्वालिटी डाउन होना शुरू हो चुकी है। सुबह दस बजे 200 के स्कोर पर चली गयी है जो कि दिन चढऩे के साथ-साथ बढ़ेगी। हालांकि 200 का स्कोर पर अनहैल्थी हो चुकी है। बता दे कि शहर के औद्योगिक क्षेत्रों से निकलने वाली जहरीली हवाओं के कारण लगातार हवा प्रदूषित हो रही है। बीकानेर के खारा क्षेत्र में रहने वाले लोगों को इसके चलते सांस तक लेने में तकलीफ सी होने लगी है।
Leave a Comment