राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। अपने बयानों से चर्चा में रहने वाले शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने एक बार फिर शिक्षकों को लेकर बड़ा बयान दिया है। दिलावर आज नागौर के बड़ली में एक स्कूल के क्रमोन्नति कार्यक्रम में पहुंचे थे। जहां पर दिलावर ने कहा कि बोर्ड परीक्षाओं में 100 अंकों का पेपर होता है। इनमें सत्रांक के 20 प्रतिशत अंक शिक्षकों के हाथ में होते हैं। फिर 80 में से बच्चों को पास होने के लिए 13 अंक ही लाने होते हैं। इससे बच्चा तो पास हो जाएगा, लेकिन उसे शिक्षित नहीं बोल सकते। उसे अच्छा नहीं बोल सकते।
लेकिन, सरकार को उसे पास करना पड़ता है। उन्होंने शिक्षकों को चेतावनी देते हुए कहा- 80 में से आपको 40 नंबर लाने होंगे। कम लाए तो बच्चा तो पास हो जाएगा, लेकिन मास्टरसाहब फेल हो जाएंगे। ऐसे शिक्षकों का तबादला कर दिया जाएगा। अगर वो नागौर में शिक्षक है, तो बारां लगा देंगे। श्रीगंगानगर में होगा तो बांसवाड़ा भेज देंगे और बांसवाड़ा में होगा तो श्रीगंगानगर ले जाएंगे। शिक्षकों की जवाबदेही तय की जाएगी। हालांकि ऐसी नौबत नहीं आएगी कि हमें ऐसे शिक्षकों पर एक्शन लेना पड़े।
Leave a Comment