राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। गाड़ी को रूकवाकर मारपीट करने और सिर पर लाठी से वार करने की खबर सामने आयी है। घटना कोलायत पुलिस थाना क्षेत्र के कोलायत में 29 अगस्त की रात की हे। इस सम्बंध में वार्ड नंबर 1 के रहने वाले अंग्रेजङ्क्षसह ने राजूदास,रामुदास के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने उसके भतीजे की गाड़ी को अपनी गाड़ी आगे लगाकर रूकवाया। जिसके बाद आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और सिर पर लाठी से वार किया। जिससे उसके भतीजे के सिर पर गंभीर चोटें आयी है। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।