Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। कार के आगे अचानक से गाय के आ जाने से अनियंत्रित होकर गाड़ी के पलट जाने और एक की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना पुगल पुलिस थाना क्षेत्र के दंतौर नहर की 14 आरडी के पास डामर सड़क के मोड़ के पास 9 अगस्त की सुबह 11बजे के आसपास की है। इस सम्बंध में अनिल कुमार ने बताया कि वह अपने भाई विनोद और उसके बेटे के साथ कार लेकर डॉक्टर को दिखाने जा रहे थे।
इसी दौरान में नहर के पास अचानक से गाड़ी के आगे नील गाय आ गयी। जिसके चलते गाड़ी का संतुलन बिगड़ और गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी। गाड़ी पैड़ से टकरा जाने के कारण परिवादी का भतीजा जयप्रकाश दूर रेत में जाकर गिरा और उसका भाई विनोद कुमार की मौके पर ही मौत हो गयी। भतीजे जयप्रकाश को अस्पताल ले जाया गया। जहां पर उसका इलाज किया जा रहा है। पुलिस ने प्रार्थी की रिपेार्ट पर मर्ग दर्ज कर जंाच शुरू कर दी है।