Bikaner News श्रीडूंगरगढ़ में सड़क हादसे पांच की मौत
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। देर रात हुए सड़क हादसे में पांच युवकों की दर्दनाक मौत हो गयी। वहीं चार लोग घायल है। जिनका अस्पताल में इलाज जारी है। घटना श्रीडूंगरगढ़ के नेशनल हाईवे की है। जहां पर सिखवाल उपवन के पास आमने-सामने से दो गाडिय़ां भिड़ गयी। इस हादसे मेंं एक कार के चार और दूसरी कार के एक युवक की मौत हो गयी। हादसा इतना भयावह था कि गाड़ी में फसे लोगों को कटऱ मशीन से गाड़ी को काटकर निकालना पड़ा। इस दौरान आसपास बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए। दोनो गाडिय़ा इस हादसे में चकनाचूक हो गयी। मौके पर चीख पुकार सी मच गयी।
हादसे में जान गवानेे वाले पांच में से चार दोस्त थे और सभी की उम्र 25 से कम थी। जानकारी के अनुसार इस हादसे में करण 23 वर्ष,दिनेश 25 वर्ष,मनोज 24 वर्ष,मदनलाल 24 वर्ष थी जो कि सभी दोस्त थे,वहीं दूसरी गाड़ी में सवार सुरेन्द्र कुमार उम्र 24 की मौत हो गयी। वहीं चार लोग घायल है। जिनका अस्पताल में इलाज जारी है।