Rajasthan News राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। नेशनल हाईवे पर कार के पलट जाने से चार की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। कार में सवार लोग सांवलिया सेठ के दर्शन के लिए जा रहे थे। इसी दौरान अचानक से कार पलट गयी। जिसमें तीन की मौके पर मौत हो गयी। वहीं एक की इलाज के दौरान मौत हो गयी।
हादसा अजमेर-जयपुर नेशनल हाईवे पर हुआ। मांगलियावास थाना क्षेत्र के लामाना गांव में बुधवार रात करीब 2.15 बजे अजमेर-जयपुर हाईवे (राष्ट्रीय राजमार्ग-48) स्थित लामाना कट पर भीषण सड़क हादसा हुआ है। अजमेर से ब्यावर की तरफ जा रही कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से रॉन्ग साइड जाकर दूसरी गाड़ी से भिड़ गई। कार के परखच्चे उड़ गए।
कार सवार सूरज पुत्र मोहनलाल, बजरंग लाल पुत्र रामलाल, प्रेमचंद पुत्र बोदूराम प्रजापत, कमलेश पुत्र भंवरलाल यादव की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल विमलेश (23) पुत्र कैलाश का इलाज जवाहर लाल नेहरू हॉस्पिटल में चल रहा है। मरने वाले सभी डीडवाना जिले के चौसला गांव के हैं।