Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। संदिग्ध हालात में युवक का शव मिलने की खबर सामने आयी है। शव खाजूवाला पुलिस थाना क्षेत्र के वार्ड 16 में एक किराये के मकान में मिला हे। जिसके बाद आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। जानकारी के अनुसार श्रीगंगानगर के सादुलशरह में रहने वाले कृष्णलाल जो कि खाजूवाला में नवजीवन आर्थोपेडिक सेंटर नाम से अपना निजी क्लिनिक संचालित कर रहा था। जिसका आज शव मिला है।
शव मिलने की सूचना मिलते आसपास के लोग पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस ने इसको लेकर परिजनों को सूचना दी है। पुलिस को कमरे से इंजेक्शन भी बरामद हुए हैं। अभी ये पता लगाया जा रहा है कि ये इंजेक्शन किस लिए उपयोग में लिए गए हैं। उसकी मौत के कारणों की छानबीन की जा रही है। पुलिस पता लगा रही है कि इंजेक्शन कहीं ड्रग्स के तो नहीं है।