Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बुजुर्ग व्यक्ति का शव मिलने की खबर सामने आयी है। यह शव जेएनवीसी पुलिस थाना क्षेत्र के रिड़मलसर में मिला है। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस टीम और सामाजिक संगठनों के सेवादार मौके पर पहुंचे और शव को पीबीएम की मोर्चरी ले जाया गया है।
जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान नथुलाल के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि नथुलाल शुक्रवार को बिना बनाएं घर से निकल गया था,जिसके बाद उसका शव मिला है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है कि आखिर नथूलाल यहां कैसे पहुंचा और उसकी मौत किन कारणों से हुई है।