राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। राजस्थान में अगले साल जून 2025 तक कर्मचारी चयन बोर्ड जिन भी भर्ती के लिए एग्जाम करवाएगा उनका कलैंडर जारी किया है। इसके तहत सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) की भर्ती के लिए परीक्षाएं 6 जून 2026 को करवाई जाएगी, जबकि जेल प्रहरी और पटवारी के लिए परीक्षा अप्रैल-मई में होगी। बोर्ड ने इस बार एग्जाम रविवार के अलावा सामान्य दिन (वर्किंग-डे) में भी करवाने का शेड्यूल तय किया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आगामी एक साल में प्रदेश में 50 हजार से ज्यादा भर्ती करने का एलान किया है। इसके लिए उन्होंने भर्ती परीक्षा आयोजित करने वाली एजेंसियों (कर्मचारी चयन बोर्ड, आरपीएससी) को भर्ती परीक्षा का शेड्यूल जारी करने और जल्द परीक्षाएं करवाने के निर्देश दिए थे।
शेड्यूल के मुताबिक पटवारी भर्ती के लिए 10 से 11 मई को एग्जाम करवाए जाएंगे। वहीं जेल प्रहरी सीधी भर्ती के लिए एग्जाम 9, 11 और 12 अप्रैल को आयोजित करवाई जाएगी। इसी तरह संविदा पर होने वाली कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर यानी सीएचओ की भर्ती के लिए परीक्षा 6 जून को करवाई जाएगी। वहीं ग्राम विकास अधिकारी सीधी भर्ती 2025 के लिए एग्जाम 11 व 12 जुलाई को आयोजित किया जाएगा।
Leave a Comment