राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। कनिष्ठ सहायक के पास आय से अधिक संपति का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में एसीबी मुख्यालय ने पारीक चौक निवासी नटवरलाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मुकदमे की विस्तृत जांच एसीबी की स्पेशल यूनिट के एएसपी आशीष कुमार करेंगे।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक में कार्यरत तत्कालीन कनिष्ठ सहायक के पास आय से 6.43 लाख रुपए ज्यादा संपति मिली है। आरोपित का मार्च, 19 में ट्रैप हुआ था और उसके बाद चल-अचल संपत्ति की जांच की गई थी। अब उसके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज किया गया है। एसीबी ने 19 मार्च, 2019 को जिशिअमा कार्यालय में तत्कालीन कनिष्ठ सहायक नटवरलाल पारीक का ट्रैप किया था।
आरोपित की कुल आय 2191539 रुपए है और उसने अर्जित की है 28,35,435 रुपए। यानी वैध आय से 6,43,896 रुपए अधिक पाए गए जो कि 29.38 प्रतिशत ज्यादा है।
Leave a Comment